News Room Post

Karnataka: कर्नाटक में सिद्धारामैया और शिवकुमार समर्थकों ने अपने नेताओं को सीएम बनाने के लिए बनाया दबाव, लगाए बैनर-पोस्टर

siddaramaiah and dk shivkumar

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद अब सीएम पद के लिए नेता का चुनाव होना है। इसके लिए आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस के चुने गए विधायक बैठक करने वाले हैं। इस बैठक से पहले ही कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारामैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के पक्ष में उनके समर्थक पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। सिद्धारामैया पहले भी कर्नाटक के सीएम रहे हैं। उन्होंने एलान किया था कि इस बार वो अपने राजनीतिक करियर का आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धारामैया के बेटे पहले ही अपने पिता को सबसे बेहतर सीएम प्रत्याशी बता चुके हैं। अब कांग्रेस में सिद्धारामैया समर्थक भी उनके पक्ष में जुट गए हैं।

सिद्धारामैया के बेंगलुरु स्थित घर पर कल देर रात तक समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। आज सुबह से ही उनके घर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का आना-जाना जारी है। इन सबके बीच कार्यकर्ताओं ने सिद्धारामैया के घर के बाहर एक बड़ा बैनर भी लगा दिया है। इस बैनर में सिद्धारामैया की बड़ी सी फोटो लगी है। साथ ही उनको कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है। सिद्धारामैया के घर के बाहर लगे इस बड़े से बैनर से साफ है कि कांग्रेस के इस बुजुर्ग नेता के पक्ष में पार्टी में लामबंदी हो रही है।

सिद्धारामैया के घर के बाहर पोस्टर लगते ही तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर के बाहर पहुंचे और उनको कर्नाटक का सीएम बनाने की मांग वाला पोस्टर लगा दिया। सिद्धारामैया और शिवकुमार दोनों ही कांग्रेस के सीएम चेहरे हैं, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह चुके हैं कि अंतिम फैसला सोनिया और राहुल गांधी ही करेंगे। ऐसे में सिद्धारामैया और शिवकुमार को कर्नाटक का नया सीएम बनाने के पक्ष में माहौल तैयार करने की उनके समर्थकों की कोशिश कांग्रेस आलाकमान के लिए बड़ी मुश्किल का सबब बन सकता है।

Exit mobile version