News Room Post

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से हर अतिथि को दिया जाएगा चांदी का सिक्का

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का काम तेजी के साथ शुरू होगा। भूमि पूजन के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या को सजाया गया है, सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

आज ही सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो जाएंगी। श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे। हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है।

हर अतिथि को दिया जाएगा चांदी का सिक्का

ऐसे में कल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से भूमि पूजन में शामिल होने वाले हर अतिथि को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। जिसमें राम दरबार और तीर्थ क्षेत्र का प्रतीक चिन्ह होगा। ये चांदी का सिक्का श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से दिया जाएगा।

भूमिपूजन में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरलीमनोहर जोशी और प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह नहीं आएंगे। समारोह में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी आने की संभावना नहीं है। जबकि मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे।

Exit mobile version