News Room Post

Delhi: सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया होंगे ‘गिरफ्तार’, CM केजरीवाल ने खुद किया दावा

manish sisodia and arvind kejriwal

नई दिल्ली। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने आ चुकी है। बता दें कि  राजधानी की एक कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मामले में 09 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद राजधानी दिल्ली की सियासत में भूचाल सा आ गया था। वहीं सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अब गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, केजरीवाल ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि केंद्र सरकार एक फर्जी केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। भरोसेमंद सूत्रों से खबर मिली है कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने वाली है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों को सिसोदिया के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने का आदेश दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, सिसोदिया ने लाखों बच्चों को उज्‍जवल भविष्य दिया है। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जैसे लोगों को झूठे मामलों में सलाखों के पीछे डालकर, वे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे रोकना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि आप नेताओं को एक-एक करके जेल में डालने के बजाय, कृपया हम सभी को एक बार में जेल में डाल दें। केजरीवाल ने कहा कि वह जैन और सिसोदिया को जेल भेजने के पीछे की राजनीति नहीं जानते। इससे देश का ही नुकसान होगा।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भ्रष्टाचार विरोधी शाखा का एक लेटर भी शेयर किया है। जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है।

Exit mobile version