News Room Post

Rahul Gandhi Becomes Bike Mechanic: बाइक मैकेनिक बन गए राहुल गांधी! यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

rahul gandhi as bike mechanic 2

नई दिल्ली। राहुल गांधी आजकल अपनी अलग-अलग गतिविधियों की वजह से चर्चा में हैं। पहले उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। फिर बेंगलुरु में डिलिवरी ब्वॉय के साथ उसकी बाइक पर सवार हुए। इसके बाद पंजाब और फिर हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के साथ लंबी यात्रा पर गए। ताजा खबर ये है कि राहुल गांधी मंगलवार शाम को दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बाइक मैकेनिक की दुकान पर जा पहुंचे। वहां राहुल गांधी ने बाइक ठीक करने में अपने हाथ आजमाए। राहुल गांधी के बाइक मैकेनिक वाले नए रूप के फोटो सामने आए हैं।

बाइक मैकेनिक के यहां से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दिख रहा है कि एक बाइक के सामने राहुल बैठे हैं। राहुल गांधी सफेद रंग की टी-शर्ट और पैंट पहने हुए हैं। राहुल गांधी की टी-शर्ट पर एक माइक भी लगा हुआ है। एक पेचकस से राहुल गांधी बाइक का कोई पुर्जा खोलते भी एक फोटो में दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वो बाइक का मैगनेट वाला हिस्सा हाथ में लिए दिख रहे हैं। वो बाइक मैकेनिक की दुकान पर लगी लेथ मशीन के सामने जाकर उसे चलाने वाले से जानकारी भी लेते दिखते हैं।

राहुल गांधी के बाइक मैकेनिक वाले अवतार को देखकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कैलाश वाघ नाम के यूजर ने इसे सस्ती नौटंकी बताया है। वहीं, विक्रांत ने कहा है कि जैसे चुनाव के वक्त मंदिर जाकर हिंदू बन जाते हैं, वैसे ही ये सब कर आम आदमी बनेंगे! सागर गौड़ ने राहुल की टी-शर्ट पर लगे माइक को हाइलाइट किया है और इसे पहले से लिखा ड्रामा बताया है। अनिका नाम की यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी 2024 के बाद के लिए नई स्किल सीख रहे हैं। कौस्तुभ ने 2024 के बाद राहुल के करियर की बात लिखी है। तमाम अन्य यूजर्स ने भी मीम्स के जरिए रिएक्ट किया है। यूजर्स के रिएक्शन और मीम्स आप ऊपर दिए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

Exit mobile version