News Room Post

Sonia Gandhi Health Update: सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, कांग्रेस के कई अन्य नेता भी आ सकते हैं चपेट में, उदयपुर में हुआ था चिंतन शिविर

Sonia Gandhi Health Update: इससे पहले भी सोनिया गांधी के फेफड़ो में संक्रमण होने का शिकार हुई थी। जिसकी वजह से साल 2014 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कुछ दिनों के लिए भर्ती हुई थी। अब खबर आ रही है कि सोनिया गांधी को कोरोना हो गया है।

soniya gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना की चपेट में आ गई है। इससे पहले भी सोनिया गांधी फेफड़ों में संक्रमण होने का शिकार हुई थी। जिसकी वजह से साल 2014 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कुछ दिनों के लिए भर्ती हुई थी। अब सोनिया गांधी को कोरोना हो गया है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं को भी कोरोना होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया था। इस आयोजन में सोनिया गांधी भी शामिल हुई थी। इससे अलावा राहुल गांधी व देशभर से आए दिग्गज नेता भी इस शिविर में शामिल हुए थे।


सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव- रणदीप सुरजेवाला

इस बारे में बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि सोनिया गांधी पिछले हफ्ते पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थी। अब पता चल रहा है कि बुधवार शाम को वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्हें इस बीमारी के हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। इसके बाद कांग्रसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की वही तारीख रहेगी। दरअसल, ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के हवाले से 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।


पहले भी फेफड़ों में हो चुका है संक्रमण 

साल 2014 में सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय जानकारी मिली थी कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। जिसके चलते सोनिया गांधी ने सावधानी के तौर पर अपने आप को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करा लिया था। वहां पर डाक्टरों की देख रेख में कुछ दिनों के बाद उनकी हालत में सुधार आने लगा।

बता दें कि साल 2022 में डॉक्टर ने सोनिया गांधी को दिल्ली के प्रदुषण से बचने की सलाह दी थी। जिसके बाद वो कुछ दिनों के लिए तटीय राज्य गोवा में रहने के लिए चली गई थी।

Exit mobile version