News Room Post

कांग्रेस की तरफ से आई सफाई, सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर झूठी

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए नए अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया अब होने वाली है। इससे पहले यह खबर आई की सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष (Interim President)  के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने स्पष्ट कर दिया है कि सोनिया गांधी के इस्तीफे की खबर झूठी है।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर का खंडन किया है। रविवार देर शाम सुरजेवाला ने कहा कई कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सोनिया गांधी की खबरें झूठी हैं।


आपको बता दें कि पार्टी में नए अध्यक्ष के चयन के पहले ही पार्टी में दो किस्म की राय देखने को मिल रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस बात को लेकर सहमत नजर आ रहे हैं कि इस बार पार्टी की कमान गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को सौंपी जाए। जबकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। आज पार्टी के कई नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की वकालत की है।

कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है। इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है। हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है।

हालांकि आज सुबह से ही मीडिया में यह खबर सूत्रों के हवाले से तैर रही थी कि सोनिया गांधी ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं के एक समूह द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि उन सभी को एक साथ मिलकर एक नया प्रमुख खोजना चाहिए क्योंकि वह जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करना चाहती हैं।

Exit mobile version