News Room Post

सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, दिए ये सुझाव

Modi 3 April two

नई दिली। देशभर में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते जारी संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आने वालों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव को कांग्रेस अध्यक्षा ने दिया।

sonia gandhi s

प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी नागरिक के समक्ष भुखमरी का संकट पैदा ना हो।

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्षा ने लिखा, ‘लॉकडाउन की वजह से देश भर में लाखों लोगों को भोजन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यह बेहद दुखद है कि भारत के पास खाद्यान्न का इतना बड़ा भंडार है। मगर फिर भी इस संकटकाल में कुछ लोगों को भूखे सुना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी तरह से लोगों को खाने की समस्या ना हो क्योंकि हम एक बड़े संकट से जूझ रहे हैं इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने देश के हर एक नागरिक का पूरी तरीके से ख्याल रखें।

इसके साथ ही सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय खाद सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लोगों के लिए 10 किलो राशन 3 महीने तक बढ़ाने की अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है।

Exit mobile version