News Room Post

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में आज फिर सोनिया से होगी पूछताछ, कांग्रेसियों ने विरोध का बनाया ये प्लान

sonia and ed

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ED के सवालों का सामना करना है। इससे पहले 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ईडी ने करीब 2 घंटे तक इस मामले में पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक उस दिन सोनिया से 28 सवाल पूछे गए थे। वहीं, सोनिया को एक बार फिर ईडी दफ्तर तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन करने वाले हैं।

सोमवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय में तमाम नेता जुटे। उन्होंने आंदोलन का खाका खींचने के लिए लंबी बैठक की। बैठक के बाद पार्टी महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ हम महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन तो होगा, क्योंकि इस मामले में गलत तरीके से पूछताछ हो रही है। वहीं, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बताया कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। इसकी वजह ये है कि 21 जून को कई जगह कांग्रेसियों ने गाड़ियां भी जला दी थीं।

बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के प्रदर्शनों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इनका जवाब कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दिया। उन्होंने दावा किया कि जब गुजरात दंगों के मामले में तब सीएम रहे नरेंद्र मोदी से एसआईटी पूछताछ हो रही थी, तो वहां भी कांग्रेस नेताओं और तत्कालीन गवर्नर के लिए दीवारों पर अपशब्द लिखे गए थे। बीजेपी के एक विधायक ने पूछताछ रुकवाने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दी थी। जबकि, बीजेपी कहती है कि उसने मोदी से पूछताछ के दौरान कभी भी कोई प्रदर्शन या हंगामा खड़ा नहीं किया था।

Exit mobile version