News Room Post

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी, सोनिया ने की अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश

नई दिल्ली। कांग्रेस Congress) पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग के बीच कार्य समिति की बैठक (CWC Meeting) सोमवार को शुरू हुई जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि नए अध्यक्ष (Party president) के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए। पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने सोनिया का ये संदेश पढ़ा। सोनिया ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने इसका विरोध किया।

सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह और एके एंटनी का कहना है कि सोनिया गांधी को तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कि एक नया पार्टी अध्यक्ष नहीं चुना जाता है।

मनमोहन सिंह और ए के अंटोनी ने पार्टी में सुधार और नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर पिछले दिनों लिखे गए पत्र पर नाराजगी जाहिर की। राहुल गांधी ने पत्र लिखे जाने की टाइमिग को लेकर सवाल उठाए और कहा कि जब सोनिया गांधी अस्पताल में थी तो ये पत्र क्यों लिखा गया।

हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में उस वक्त एक नया सियासी तूफान आया जब 20 कांग्रेस नेताओं के लिखा एक पत्र सामने आया जिसमें फुल टाइम अध्यक्ष और कांग्रेस में सुधार लाने की मांग की गई थी। रविवार को कांग्रेस के चार मुख्यमंत्रियों ने पत्र लिख कर गांधी परिवार पर भरोसा जताया था और परिवार से ही किसी व्यक्ति के अध्यक्ष बनने की मांग की थी।

बता दें कि एक तरफ जहां कमेटी की बैठक जारी है, वहीं कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। सभी ने हाथ में बैनर ले रखा है, जिसमें सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की गई है।

Exit mobile version