News Room Post

कश्मीर में आपस में भिड़ गए टेररिस्ट, लश्कर के आतंकियों ने हिजबुल को धमकाया

नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी आपस में भी भिड़ गए हैं। भारतीय सेना आतंकियों को लगातार काल के मुंह में भेज रही है। इस बीच कश्मीर में दो आतंकी संगठनों ने हिजबुल मुजाहिदीन को चेतावनी दे दी है। ये दोनों आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध माने जाते हैं। इन दोनो ही आतंकी संगठनों के नाम हैं द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और दूसरा तहरीक-ए-मिल्लत-ए-इस्लामी (टीएमआई)।

इन्होंने हिजबुल मुजाहिद्दीन को सीधी चुनौती दे दी है। दरअसल पिछले  24 अप्रैल को आतंकियों ने अनंतनाग से जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सिपाही को अगवा किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने छु़ड़ा लिया और इसमें दो आतंकी ढेर हुए। इसके बाद टीआरएफ ये चेतावनी दी।

टीआरएफ ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने हिजबुल को चेतावनी दी थी कि कश्मीरी पुलिस वालों और सिविलियंस को मारना बंद करें। उन्होंने फिर एक जम्मू-कश्मीर पुलिस वाले को किडनैप किया। टीआरएफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिजबुल को यह समझना चाहिए कि हमारी लड़ाई सेना से है न कि कश्मीरियों से। हम इन लोगों के सपॉर्ट के बिना सेना से नहीं लड़ सकते।

इसी बयान में आतंकी संगठनों के बीच आपस की भिडंत और टूटफूट का भी जिक्र था। इस बयान में यह भी साफ कर दिया गया कि हिजबुल का एक कमांडर अब टीआरएफ में शामिल हो गया है। साथ ही कहा कि अगर हिजबुल ने कश्मीरी पुलिस और लोगों को मारना बंद नहीं किया तो अब वॉर्निंग नहीं दिया जाएगा, सीधे एक्शन लिया जाएगा।

Exit mobile version