News Room Post

UP: मेडिकल कालेज का सपना होगा पूरा, मऊ की माटी में जन्मे एके शर्मा का जनता को दिवाली गिफ्ट

नई दिल्ली। एके शर्मा ने जबसे अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की है। तबसे पूरे राज्य की सेवा के साथ-साथ अपने गृह जनपद का विकास करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री एके शर्मा ने मऊ की जनता को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। मऊ के लोगों के सपने अब एक-एक करके पूरे होने जा रहा है। मऊ जिले में अब मेडिकल कालेज बनने का सपना पूरा होने जा रहा है। इसके लिए आशय पत्र जारी कर दिया गया है। एके शर्मा ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। उन्होंने जिले के लोगों को इसके लिए बधाई भी दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इन्हीं में एक मऊ में पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए आशय पत्र जारी हुआ है।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, मऊ ज़िले में मेडिकल कालेज का सपना पूर्ण होगा। जिले के नागरिकों को बधाई। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ जी के मऊ प्रवास के दरम्यान हमने उनसे निवेदन किया था। इसे स्वीकृत करके LOI जारी करने के लिए माननीय जी का धन्यवाद!

बता दें कि मऊ की माटी में जन्मे एके शर्मा ने अपने गृह जनपद मऊ के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य और सौगात दे चुके है। जिनमें प्रकाश डाले तो, मऊ से नई रेल चलाने से लेकर मऊ बस स्टेशन का पुनर्निर्माण हो। या फिर रास्तों की मरम्मत हो या चौराहों का सुंदरीकरण। इसके अलावा मऊ महिला अस्पताल की बेहतरी हो या सदर अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाना। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट हो या कॉन्सेंट्रेटर या अन्य आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाए। बाढ़ नियंत्रण का कार्य हो या रोज़गार निर्माण का। हर एक क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को दूर करने का उन्होंने हर संभव प्रयास किया है।

Exit mobile version