News Room Post

Punjab: खोखले निकले ‘AAP’ के वादे, पुलिस की नाक के नीचे बिक रहे हैं नशीले पदार्थ, स्वास्थ्य मंत्री के सामने युवक ने खोली पोल

punjab

नई दिल्ली। कभी पंजाब गए हैं आप? अगर गए होंगे तब तो फिर ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आपको इस राज्य की खामियों से लेकर खूबियों तक के बारे में न पता हो। कोई दोमत नहीं यह कहने में इस राज्य में बेशुमार खूबियां हैं जो इसे अन्य राज्यों से अलग पहचान देती है और यही पहचान समस्त पंजाबवासियों के लिए गर्व का विषय है, लेकिन बड़े ही अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि इन तमाम खूबियों के बीच एक ऐसा दीमक पंजाब की धरती पर लग चुका है, जो कि उसे अंदर से खाए ही जा रहा है, जो पंजाब की आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा है। यकीनन, अगर समय रहते इस खामी को दुरूस्त करने की दिशा में कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी दिनों में यह सभी पंजाबवासियों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। हम बात कर रहे हैं पंजाब में ज़ड़े जमाए बैठी नशे की समस्याओं के बारे में। पंजाब में व्यापक स्तर पर युवा नशे की गिरफ्त में हैं। पंजाब के अधिकांश युवा आज की तारीख में ड्रग्स के आदि हो चुके हैं, जो कि राज्य के विकास में बाधा उत्तन्न कर रही है।

वहीं, इस समस्या को दुरूस्त करने की दिशा में सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की बात करें, तो अभी तक सरकार की तरफ से उठाए गए कोई भी कदम सफल होते हुए नहीं दिखे हैं। वर्तमान में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी ने तमाम सियासी दलों के चारों खाने चित्त कर पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है। लेकिन यह सरकार भी पंजाब के युवाओं के नशे की गिरफ्त से आजादी दिलाने की दिशा में कोई खास कदम उठाती हुई नहीं दिख रही है। हालांकि, चुनाव से पहले तो पार्टी के कर्ताधर्ताओं ने वादों की रैली लगाकर रख दी थी। क्या ही बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन अफसोस पार्टी के कर्ताधर्ता अपने किसी भी दावे या वादे पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं और तो और पंजाब सरकार की पोल और खुल रही है।

अभी ताजा मामला जोगा से सामने आया है। यहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ विडय सिगंला की अगुवाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कई स्वास्थ्य अधिकारियों समेत कई अन्य लोग शामिल हुए थे। जिसमें पंजाब के स्वास्थ्य मसलों पर बड़ी-बड़ी तकरीरें पेश की गई थी। लेकिन इस बीच भरी सभा में कुछ ऐसा हो गया कि कार्यक्रम में आए सभी लोगों के होश ही फाख्ता हो गए। बता दें कि चलते कार्यक्रम में एक युवक आ गया और एक पत्र हाथों से लहराते हुए कहने लगा कि पंजाब में पुलिस की नाक के नीचे सरेआम हिरोईन का कारोबार हो रहा है और पंजाब सरकार लाचार बनी हुई है। लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री के संदर्भ में कहा कि ऐसा नहीं है कि अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस दिशा में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन अफसोस अभी तक इस कार्रवाई के सकारात्मक नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि आज पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे नशीली पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है और पुलिस-प्रशासन खामोश बैठी हुई है। यही नहीं, युवक की ये बातें महज अल्फाजी दायरों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि सुबूत के तोर पर अपने हाथों में चिट्ठी भी दिखाई, जिसमें उसने दावा किया कि यह चिट्ठी कोई आम चिट्ठी नहीं है, बल्कि इमसें पंजाब के नशे तंत्र की पूरी पोल खोली जा चुकी है। उधर, कथित तौर पर पुलिस भी इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर चुकी है।

वहीं, युवक द्वारा किए गए इस हरकत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में माइक संभालते हुए कहा कि  पंजाब की नवगठित आम आदमी पार्टी सरकार राज्य में नशे के तंत्र को खत्म करने की दिशा में संकल्पबद्ध है। हम अनवरत इस दिशा में कार्य  करेंगे। हमने जिस तरह से चुनाव से पूर्व राज्य में नशे को तंत्र को खत्म करने की दिशा में वादा किया था। हम इस वादे को वास्तविकता के लबादे में लपेटकर ही दम लेंगे।

Exit mobile version