News Room Post

Karnataka Assembly Hot Seats 2023: कर्नाटक की इन 9 सीटों पर दिग्गजों की किस्मत का आज फैसला, मौजूदा से लेकर पूर्व सीएम तक हैं प्रत्याशी

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। मैदान में 2621 उम्मीदवार थे। आज तय होगा कि कर्नाटक में अगली सरकार किसकी बनेगी। इन चुनावों से कांग्रेस और बीजेपी की भविष्य की राजनीति भी तय होने वाली है। कर्नाटक की 9 सीटों पर वहां के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं।

basavraj bommai siddaramaiah dk shivkumar hd kumaraswamy

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। मैदान में 2621 उम्मीदवार थे। आज तय होगा कि कर्नाटक में अगली सरकार किसकी बनेगी। इन चुनावों से कांग्रेस और बीजेपी की भविष्य की राजनीति भी तय होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और एचडी कुमारस्वामी ने अपनी पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को कर्नाटक में जीत दिलाने के लिए पूरा दमखम लगाया। अब इस दमखम में किसने किसे पटकनी दी, ये भी आज सामने आ जाएगा। इनके अलावा कर्नाटक में स्थानीय बड़े नेता भी हैं। इनकी किस्मत का फैसला भी आज होने वाला है। अब इनके बारे में आपको बताते हैं।

शिग्गांव सीट से सीएम बसवराज बोम्मई मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस से यासिर अहमद खान पठान और जेडीएस के शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर हैं। बसवराज बोम्मई शिग्गांव सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं। साल 2008 से इस सीट पर उनका कब्जा है। 8 बार कांग्रेस और जेडीएस इस सीट को 1 बार जीत सकी है। वरुणा सीट से पूर्व सीएम और कांग्रेस के सिद्धारामैया की किस्मत का आज फैसला होगा। उनके खिलाफ बीजेपी ने बोम्मई सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना को टिकट दिया था। जेडीएस से यहां डॉ. भारती शंकर प्रत्याशी हैं। 2008 और 2013 में वरुणा सीट को सिद्धारामैया ने जीता था। 2018 में उनके बेटे यतींद्र एस. ने यहां कांग्रेस को जीत दिलाई थी। कनकपुरा सीट से कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम के एक और चेहरे डीके शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी ने राजस्व मंत्री आर. अशोक को मैदान में उतारा। जेडीएस ने बी. नागराजू को प्रत्याशी बनाया। शिवकुमार इस सीट पर 2008 से 2018 तक लगातार जीत चुके हैं।

चन्नापटनम सीट पर जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ बीजेपी के सीपी योगेश्वर और कांग्रेस के गंगाधर एस. ने चुनाव लड़ा। 2018 में भी कुमारस्वामी इस सीट पर जीते थे। होलेनरसीपुर सीट पर कुमारस्वामी के बड़े भाई एचडी रेवन्ना जेडीएस उम्मीदवार हैं। पिछली बार भी वो ये सीट जीते थे। उनके खिलाफ बीजेपी ने देवराजे गौड़ा और कांग्रेस ने श्रेयस पटेल को उतारा है। हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से बीजेपी राज में सीएम रहे और फिर कांग्रेस में गए दिग्गज नेता जगदीश शेट्टार ने चुनाव लड़ा। वो यहां से 6 बार जीत चुके हैं. बीजेपी ने महेश तेंगिनाकाई को शेट्टार के खिलाफ उतारा है। शिकारीपुर से बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को बीजेपी ने लड़ाया है। उनको कांग्रेस के जीबी मलातेश चुनौती दे रहे हैं। येदियुरप्पा शिकारीपुर से 8 बार विधायक रहे। चितपुर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने मणिकांता राठौड़ को उतारा है। सिरसी सीट से कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के खिलाफ कांग्रेस के भीमन्ना नाईक हैं। ये सीट बीजेपी पिछले 5 चुनाव में जीत चुकी है।

Exit mobile version