News Room Post

Brainstorming On Names For Narendra Modi 3.0 Cabinet : मोदी की नई कैबिनेट में इन सांसदों को मिल सकती है जगह, कई नामों पर चल रहा मंथन

Brainstorming On Names For Narendra Modi 3.0 Cabinet : ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी महत्वपूर्ण मंत्रालयों को अपने पास ही रखेगी। बीजेपी के अलावा एनडीए में शामिल अन्य दलों में किस दल से कितने मंत्री और कौन सा मंत्रालय किसे दिया जाना है इस पर अमित शाह के आवास पर बैठक में चर्चा चल रही है।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट में मंत्रियों के नामों को लेकर मंथन चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी महत्वपूर्ण मंत्रालयों को अपने पास ही रखेगी। बीजेपी के अलावा एनडीए में शामिल अन्य दलों में किस दल से कितने मंत्री और कौन सा मंत्रालय किसे दिया जाना है इस पर भी अमित शाह के आवास पर बैठक में चर्चा चल रही है। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष समेत कई नेता मौजूद हैं।

अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आंध्र प्रदेश और बिहार से इस बार मोदी कैबिनेट में ज्यादा चेहरे देखने को मिल सकते हैं। जेडीयू सांसद ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। वहीं एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अतिरिक्त चर्चा है कि जीतन राम मांझी को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। आंध्र प्रदेश से टीडीपी के राम मोहन नायडू, हरीश और चंद्रशेखर को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है।

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो फिलहाल शिवसेना शिंदे गुट से संदीपान भूमरे और प्रताप राव जाधव को मंत्री बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र में ही एनडीए की एक और सहयोगी अजित पवार गुट वाली एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल या सुनील तटकरे में किसी एक को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने के आसार हैं। कर्नाटक में जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। जनसेना पार्टी के बाला शौरी के नाम पर भी मंथन चल रहा है। बाकी अन्य जितने भी मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में फिलहाल शपथ लेंगे वो बीजेपी के ही होंगे। इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, नारायण राणे, पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी शामिल हैं।

Exit mobile version