News Room Post

Aam Aadmi Party Establishment: ‘वो चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन हम…’, AAP के 11 साल पूरे होने पर BJP पर बरसे CM केजरीवाल, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की स्थापना को आज (11 नवंबर ) 10 साल पूरे हो गए। इस मौके पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां अपनी सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों से जनता से वाकिफ कराया, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में कई कार्य किेए हैं, जिससे आम जनता को सुलभ जीवन उपलब्ध हो सकें, लेकिन बीजेपी लगातार हमारे कामों में अड़ंगा लगा रही है ,लेकिन हम बीजेपी की किसी भी साजिश से डरने वाले नहीं है। हम जिस तरह से दिल्ली की जनता के लिए काम करते हुए आए, ठीक वैसे ही आगे भी करते रहेंगे।

आप संयोजक ने आगे कहा कि बीजेपी लगातार सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का सहारा लेकर हमारे कार्यों में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम बीजेपी द्वारा पैदा की गई किसी भी बाधा से डरने वाले नहीं हैं। हम जनता के हित के लिए कल भी प्रतिबद्ध थे और आज भी हैं और हमेशा रहेंगे। जनता सब जानती है। जनता को पूरी सच्चाई के बारे में पता है। हम लोगों को सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों से अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। केजरीवाल सरकार जनता के लिए काम करती है।

बता दें कि इस खास मौके पर सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि साल 2012 में आज ही के दिन हम सबने मिलकर आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी। देश के हर आम आदमी और सभी आप कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाए। अपने पोस्ट के साथ ही केजरीवाल ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें आप सुन सकते हैं कि आखिर वो किन मुद्दों पर अपनी बात साझा कर रहे हैं।

सनद रहे कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप के तीन सलाखों के पीछे हैं, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम शामिल है। इन तीनों की दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, बीते दिनों सीबीआई की ओर केजरीवाल को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार का हवाला देकर ईडी ऑफिस जाने से इनकार कर दिया है। उधर, केजरीवाल इस पूरे मामले को जहां बीजेपी की साजिश बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे आप सरकार द्वारा किए गए कुकृत्यों की सजा बता रही है, जिसका उल्लेख करते हुए आज सीएम केजरीवाल ने दो टूक कह कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार कुछ भी करें, लेकिन दिल्ली की जनता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी का सियासी सूरतेहाल कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version