News Room Post

Arvind Kejriwal: शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई करेगी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ, इस वजह से जांच एजेंसी ने किया तलब

arvind kejriwal and cbi

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के सिलसिले में सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सीबीआई के सामने सवालों का सामना करने के लिए पेश होना है। सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी। सीबीआई पहले ही केजरीवाल के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। कई और आरोपी भी जेल भेजे जा चुके हैं। ऐसे में चर्चा इसकी है कि क्या सीबीआई आज केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी? अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले की जद में आने की वजह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक चार्जशीट बनी है। हाल ही में ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम लिखा है। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक केजरीवाल ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बातचीत की थी।

कथित शराब घोटाले के आरोपी समीर महेंद्रू और विजय नायर की फाइल फोटो।

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा कि वो आम आदमी पार्टी (आप) के मीडिया प्रभारी विजय नायर पर भरोसा कर सकते हैं। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक 12 और 15 नवंबर 2022 को समीर महेंद्रू ने पूछताछ के दौरान बताया था कि विजय नायर ने केजरीवाल से उनकी मुलाकात कराने की बात कही। फिर ये मुलाकात नहीं हो सकी। ईडी का आरोप है कि इसके बाद विजय नायर ने केजरीवाल और समीर महेंद्रू की फेसटाइम वीडियो पर बात कराई। जिस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महेंद्रू से आरोपी नायर पर भरोसा करने के लिए कहा।

ईडी ने चार्जशीट में लिखा है कि समीर महेंद्रू और विजय नायर ने दूसरों के साथ मिलकर शराब घोटाले के लिए नीति तैयार कराने में साजिश रची है। महेंद्रू और नायर मिलकर काम करते थे। दोनों कई नेताओं और शराब कारोबारियों के साथ बैठक कर चुके थे। आंध्र प्रदेश के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी से भी केजरीवाल ने मुलाकात की थी। ये मुलाकात शराब कारोबार के सिलसिले में हुई। आरोप ये भी है कि केजरीवाल की मौजूदगी में शराब बेचने की नीति का ड्राफ्ट आबकारी अफसर को दिया गया। इसी ड्राफ्ट को लागू किया गया। सीबीआई को ये बात दो गवाहों ने बताई है। उधर, केजरीवाल ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर वो बेईमान हैं, तो कोई भी ईमानदार नहीं। उन्होंने ये तर्क भी दिया कि बिना सबूत के उनके खिलाफ जांच एजेंसी की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। केजरीवाल ने हालांकि, ये भी कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Exit mobile version