नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर अपना प्रण दोहराते हुए कहा कि अब कोई भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद वापस नहीं ला सकता। यह अब्दुल्लाओं का राज नहीं है, नरेंद्र मोदी का शासन है। जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोग मारे गए और यह अब्दुल्ला और नेहरू परिवार की जिम्मेदारी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, फारूक अब्दुल्ला, जब 40 हजार लोग मारे गए थे तब आप कहां थे? आप गर्मियों के दौरान लंदन में महंगी मोटर साइकिलों पर सवार होकर अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे थे।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Udhampur, Jammu & Kashmir: Union Home Minister Amit Shah says, "No one can bring back terrorism in Jammu and Kashmir now…This is not Abdullah's rule, it is Narendra Modi's governance. 40,000 people were killed in Jammu and Kashmir, and this is the responsibility of the Abdullah… <a href=”https://t.co/tfcv8EzS7z”>pic.twitter.com/tfcv8EzS7z</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1839240549900955854?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 26, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का काम बीजेपी ने किया है। तीन साल से यहां किसी ने हाथ में पत्थर नहीं पकड़ा है। जम्मू कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद के रास्ते में ढकेलते हुए नेशनल कांफ्रेंस एक बार फिर उनके हाथ में बंदूक पकड़ाना चाहती है मगर बीजेपी यहां के युवाओं को सेना में भर्ती करके उनके हाथ में बंदूक थमाना चाहती है, ये नजरिए का फर्क है। शाह ने लोगों से कहा कि आज गणेश चतुर्थी के दिन लाल चौक चले जाओ अब कोई खतरा नहीं है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>पत्थरबाजी और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए उधमपुर पश्चिम की जनता भाजपा को लाने का मन बना चुकी है। जनसभा से लाइव…<br> <a href=”https://t.co/H2DAuDVSoK”>https://t.co/H2DAuDVSoK</a></p>— Amit Shah (@AmitShah) <a href=”https://twitter.com/AmitShah/status/1839231963326198016?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 26, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
गृहमंत्री बोले, कांग्रेस के एक नेता सुशील शिंदे ने हाल ही बताया था कि जब वो गृहमंत्री थे तो उन्हें लाल चौक जाने में डर लगता था, शिंदे साहब वो जमाना गया अब बीजेपी सरकार है, पोते-पोतियों को लेकर बुलेटप्रूफ नहीं, सादी गाड़ी में लाल चौक चले जाइए कुछ नहीं होगा। आज लाल चौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है, हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा हमारे देश की संसद पर हमला करवाने वाले अफजल गुरु की फांसी की सजा का इन्होंने विरोध किया था। मैं साफ कर देना चाहता हूं आतंकवाद फैलाने वाले को फांसी के तख्ते पर ही जवाब दिया जाएगा।