News Room Post

India-China Tawang Clash: भारत के खिलाफ चीन ने इस बार रची है ये बड़ी साजिश, भारत भी तगड़ा जवाब देने की तैयारी में

India-China Tawang Clash

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में हुए जी-20 देशों के सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी से खुद हाथ मिलाया था। इससे पहले एससीओ देशों की बैठक में उन्होंने भारत को संगठन का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी थी, लेकिन इस बधाई और हाथ मिलाने के पीछे जो साजिश थी, उसे जिनपिंग छिपाकर रख नहीं सके। उनके देश के सैनिकों ने 9 दिसंबर को तवांग के एक इलाके पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। भारतीय जवानों ने उनको मारकर खदेड़ा था। कई चीनी सैनिक इस संघर्ष में जख्मी हुए। भारत के भी 6 बहादुर जवानों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है। अब चीन की साजिश के बारे में ताजा खुलासा हुआ है।


चीन की साजिश कितनी गहरी है, ये इसी से पता चलता है कि हाल के दिनों में उसने एलएसी के पास अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी शुरू कर दी। सेना की तैनाती के अलावा मिसाइल और ड्रोन बेस भी बनाए। अब ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें आई हैं, जिनसे पता चलता है कि भारत के खिलाफ अपनी साजिश को जोर देने के लिए चीन लगातार तैयारी कर रहा है। उसने एलएसी के पास तिब्बत में एक एयरबेस पर तैयारी की है। इसके तहत 10 लड़ाकू विमान और कई ड्रोन उसने रखे हैं।


बता दें कि तवांग के यांगत्से पर हमला करने से पहले चीन के ड्रोन और लड़ाकू विमानों ने भी एलएसी के पास कई जगह भारतीय सीमा के करीब उड़ानें भरीं। इनको चुनौती देने के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों को भेजा। जिनसे डरकर चीन के पायलट अपने विमानों को लेकर लौट गए थे, लेकिन अब लगता है कि चीन बड़ी घटना करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने भी पूरी तरह तैयारी कर रखी है। अब 1962 का दौर नहीं रहा। चीन ने एक भी गलती की, तो उसका बड़ा खामियाजा उसे चुकाना होगा।

Exit mobile version