News Room Post

All Party Meeting On Pahalgam Attack : दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा गया मौन

All Party Meeting On Pahalgam Attack : सर्वदलीय बैठक से कुछ देर पहले ही गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे। जब गृहमंत्री और विदेश मंत्री की राष्ट्रपति के साथ बातचीत चल रही थी तभी विदेश मंत्रालय में भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कई देशों के राजदूतों को बुलाया गया था।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इसी क्रम में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक शुरू होने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पहलगाम आतंकी हमले के बारे में सभी सियासी दलों का क्या विचार है और भारत का इस हमले को लेकर क्या एक्शन होना चाहिए, बैठक में सभी दलों से इस पर राय ली जाएगी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दलों के नेता पहुंचे हैं। बैठक में गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर समेत अधिकारी भी मौजूद हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: A two-minute silence was observed during the all-party meeting to pay tribute to those who lost their lives in the Pahalgam terror attack <a href=”https://t.co/JTcmq2I67g”>pic.twitter.com/JTcmq2I67g</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1915395109673173494?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

सर्वदलीय बैठक से कुछ देर पहले ही गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे। माना जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर लिए गए एक्शन और भविष्य में उठाए जाने वाले अन्य सख्त संभावित फैसलों से राष्ट्रपति को अवगत कराया। जब गृहमंत्री और विदेश मंत्री की राष्ट्रपति के साथ बातचीत चल रही थी तभी विदेश मंत्रालय में भी एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी जिसमें कई देशों के राजदूतों को बुलाया था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Delhi: All-party meeting on Pahalgam terror attack, underway at the Parliament Annexe building.<br><br>(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/dv5TRARJn4″>https://t.co/dv5TRARJn4</a>) <a href=”https://t.co/EaZmKRTS7u”>pic.twitter.com/EaZmKRTS7u</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1915392184406134860?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 24, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जर्मनी, चीन, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस, इजरायल समेत अन्य देशों के भारत में तैनात राजदूतों के साथ बैठक की और पहलगाम हमले के संबंध में भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया गया। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी की भूमिका के बारे में भी राजदूतों को जानकारी दी गई। इस बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निदा करते हुए भारत के साथ इजरायल की एकजुटता दिखाई।

 

Exit mobile version