News Room Post

Tripura, Nagaland, Meghalaya Assembly Results 2023 LIVE: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय के लिए करना होगा इंतजार

Assembly Results 2023...

नई दिल्ली। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। तीनों ही पूर्वोत्तर के अहम राज्य हैं। पिछली बार यानी 2018 में त्रिपुरा में बीजेपी ने वामदलों के शासन को खत्म करते हुए सरकार बनाई थी। नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी की सरकार बनी थी। वहीं, मेघालय में एनपीपी की सरकार बनी थी। इस सरकार में बीजेपी शामिल थी। इस बार तीनों राज्यों में किसकी सरकार बनती है, इस पर सबकी नजर है। हम आपको यहां त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव बताएंगे। बने रहिए हमारे साथ।

लाइव अपडेट

अगरतला में भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। राज्य की कुल 60 सीटों में से पार्टी को 15 पर जीत मिली है।

मेघालय चुनाव में अबतक के नतीजे

 त्रिपुरा चुनाव में अब तक के नतीजे

Exit mobile version