newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tripura, Nagaland, Meghalaya Assembly Results 2023 LIVE: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय के लिए करना होगा इंतजार

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। मेघालय में एनपीपी ने पिछली बार सरकार बनाई थी। त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार थी। वहीं, नगालैंड में एनडीपीपी के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी। इस बार भी तीनों राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा किया है। हालांकि, तस्वीर दोपहर तक साफ होगी।

नई दिल्ली। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। तीनों ही पूर्वोत्तर के अहम राज्य हैं। पिछली बार यानी 2018 में त्रिपुरा में बीजेपी ने वामदलों के शासन को खत्म करते हुए सरकार बनाई थी। नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी की सरकार बनी थी। वहीं, मेघालय में एनपीपी की सरकार बनी थी। इस सरकार में बीजेपी शामिल थी। इस बार तीनों राज्यों में किसकी सरकार बनती है, इस पर सबकी नजर है। हम आपको यहां त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव बताएंगे। बने रहिए हमारे साथ।

Assembly Results 2023

लाइव अपडेट

अगरतला में भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। राज्य की कुल 60 सीटों में से पार्टी को 15 पर जीत मिली है।

  • सीपीआई त्रिपुरा इकाई के सचिव और वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी को भी चुनाव में जीत हासिल हुई है। सबरूम सीट से जितेंद्र चौधरी को 343 मतों से जीत मिली है।
  • मेघालय के मुख्यमंत्री और NPP चीफ कोनराड संगमा के आवास जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।
  • त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार और शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ को जीत मिली है। इन्हें 7,385 वोटों से मोहनपुर सीट पर जीत मिली है।
  • नगालैंड विधानसभा चुनाव में पहली महिला की जीत हुई है। इस जीत के साथ हेखानी जाखलू नागालैंड विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला विधायक बन गई हैं। इन्हें दीमापुर-III सीट पर 1,536 वोटों से जीत मिली है।
  • नगालैंड में बीजेपी 38 सीटों पर, एनपीएफ पर, अन्य 21 आगे है तो वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।
  • 60 विधानसभा वाले राज्य त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन 34 सीटों पर आगे हैं। लेफ्ट गठबंधन 14 सीट और टीएमपी 12 सीटों पर आगे बना हुआ है।
  • 2023 Meghalaya Elections: मेघालय में एनपीपी का पलड़ा भारी, बड़े अंतर से बीजेपी पीछे एनपीपी 23 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस इस रुझान में काफी पीछे रह गई है।
  • उत्तर पूर्व में चुनाव नतीजों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान सामने आया है। किरेन रिजिजू का कहना है कि मोदी जी का काम लोगों तक पहुंच रहा है। चुनाव में जीत ये दर्शाता है कि हम लोगों का विश्वास हासिल कर रहे हैं।
  • त्रिपुरा के सीएम माणिक साह राज्य की जीत, 1300 वोटों से जीते हैं CM माणिक साह। 2018 चुनाव की तुलना में 10 सीटें कम हासिल कर त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को मिली है जीत।

Assembly Results 2023..

      • अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर बांटी गईं मिठाइयां। 34 सीटों पर आगे बना हुआ है बीजेपी गठबंधन.

मेघालय चुनाव में अबतक के नतीजे

      • नेशनल पीपुल्स पार्टी- 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है.
      • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी-  7 सीटों पर आगे चल रही है.
      • बीजेपी-  5 सीटों पर आगे चल रही है.
      • कांग्रेस- 5 सीटों पर आगे बनी हुई है.
      • TMC- 5 सीटों पर आगे बनी हुई है.

 त्रिपुरा चुनाव में अब तक के नतीजे

      • बीजेपी 31 सीटों पर आगे बनी हुई है.
      • टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों के साथ आगे बनी हुई है.
      • सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
      • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 12 सीटों पर आगे रहकर अपनी पकड़ बनाए हुए है.
      • मेघालय में बीजेपी के साथ गठबंधन पर NPP नेता का बयान भी सामने आ गया है। एनपीपी नेता सैदुल खान ने भाजपा संग गठबंधन को लेकर कहा कि नतीजों पर हमारी नजर बनी हुई है, विकल्प भी हमारे लिए अभी खुले हुए हैं।
      • तीनों राज्यों में जारी मतगणना के बीच मनोज तिवारी का बयान आया सामने, बोले- रुझानों से साफ है कि तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। लोगों को नरेंद्र मोदी, अमित शाह की नीतियों पर पूरा विश्वास है
      • मेघालय में ममता बनर्जी का जलवा देखने को मिल रहा है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस को भी छोड़ा पीछे. रुझानों में टीएमसी 20 सीटों पर, NPP 16 सीट और बीजेपी 12 सीट पर आगे है।
      • सामने आ रहे रूझानों में त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री और 15.58 करोड़ की संपत्ति के मालिक जिश्नु देव वर्मा अपनी चारिलम सीट पर आगे दिखाई दे रहे हैं।
      • नगालैंड में बीजेपी गठबंधन के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सामने आए रूझानों में बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा 51 सीट पर पहुंचा। NPF 8 सीट पर आगे। कांग्रेस 1 सीट से आगे।
      • Nagaland Election 2023: नगालैंड के रुझानों में भी बीजेपी को मिला बहुमत. बीजेपी 31 सीटों पर आगे, NPF 8 सीट पर आगे, कांग्रेस का नहीं खुला अभी तक खाता.
      • त्रिपुरा और नगालैंड के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर, वहीं NPF 5 सीटों पर आगे नजर आ रही है.
      • Tripura Results 2023: त्रिपुरा में सामने आए रुझान के मुताबिक, बीजेपी + 20 सीटों पर आगे.
      • Nagaland Election 2023: नगालैंड में सामने आया पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में है.
      • त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना शुरू.
      • अगरतला में चुनावी गिनती शुरू होने से पहले बीजेपी दफ्तर में पूजा अर्चना.

agartala

    • त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।
    • त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी।
    • नगालैंड विधानसभा की 60 में से 59 सीटों के लिए वोट पड़े थे। एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुका है।
    • मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव बाद में होगा।
    • बीजेपी के नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
    • हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय में एनपीपी के चीफ कोनरेॉड संगमा के बीच बुधवार को गुवाहाटी के होटल में मीटिंग की खबर है।
    • मेघालय के पूर्वी और पश्चिमी खासी हिल्स इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
    • चुनाव नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है।