चंडीगढ़। 28 विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया नाम से गठबंधन तो बना लिया, लेकिन इस गठबंधन में आए दिन रार दिख रही है। ताजा मामला पंजाब का है। पंजाब में 8 साल पुराने ड्रग्स तस्करी केस में पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भुलत्थ सीट से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी से कांग्रेस भड़क गई है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने राज्य में सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। इससे विपक्षी गठबंधन में शामिल इन दोनों पार्टियों के बीच तकरार बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।
The recent arrest of @INCPunjab MLA @SukhpalKhaira ji smacks of Political Vendetta, it is an attempt to intimidate the opposition and is a ploy of the @AAPPunjab govt to distract from core issues. We stand strongly with Sukhpal Khaira and will take this fight to its logical…
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) September 28, 2023
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने खैरा की गिरफ्तारी को विपक्ष को डराने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की ये मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस लगातार ये कह रही है कि वो सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पंजाब कांग्रेस के नेताओं के इन बयानों पर पार्टी आलाकमान या गांधी परिवार की तरफ से भी कुछ नहीं कहा जा रहा है।
बात विपक्षी गठबंधन की करें, तो पहले से ही इसमें शामिल पार्टियों में टकराव नजर आ रहा है। बंगाल में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लगातार निशाना साध रहे हैं। गठबंधन के दलों में शामिल आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि विपक्षी दलों में एकता की बातें और दावे आगे कौन सा रंग लेते हैं।