News Room Post

PM Modi की फोटो ट्वीट कर कांग्रेस के नेता ने लिखा कुछ ऐसा कि लोगों ने बजा दी बैंड

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी बढ़ गई है। तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों को नामों की घोषणा भी करनी शुरू कर दी है। इस बीच बिहार चुनाव को लेकर एक पोस्टर जो भारतीय जनता पार्टी का है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा और रविशंकर प्रसाद समेत बिहार भाजपा के कई बड़े नेताओं की फोटो है। इस पोस्टर में लिखा है कि, “श्रमिकों को घर पहुंचाया अपने घर बिहार…जन जन की यही पुकार, आत्मनिर्भर बिहार..भाजपा है तो भरोसा है।” इस पोस्टर पर कांग्रेसी नेता उदित राज ने तंज कसते हुए इसे ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उदित राज ने तंज कसने की कोशिश की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘इनको देखकर झूठ भी अपना रास्ता बदल लेगा।’ हालांकि उन्होंने ये फोटो ट्वीट तो मोदी सरकार पर तंज कसने के लिए किया था लेकिन इसके रिप्लाई में लोगों ने उनकी क्लास लेनी शुरू कर दी।

 

उदित राज के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि,”अब्दुल्ला/मुफ़्ती जैसे पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेता भी,एक हो गए हैं और कांग्रेसी मलाई खिलाने वाली धारा 370 को पुनः चाहते हैं, जिसके लिए राहुल गाँधी का इंतजार हो रहा है। देशवाशी साक्षी है कि कोंग्रेसी मलाई नहीं मिलने से,बहुत से नेताओं का स्वास्थ्य व जुबान गिर गया है।”

गौरव शर्मा ने उदित राज को लिखा कि, “तुम सिर्फ ट्वीटर पर ही ज्ञान दे सकते हो और तुमने क्या किया महाराष्ट्र और राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार थी तुम सरकारो की बजह से ही लोग घर से बाहर निकले और हा पहुंचाया है ये सही है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “आप को बिहार का स्टार प्रचारक बनाया बिना समझे उछल-कूद करते है। आपको पता होना चाहिए की बिहार में तेरी दाल गलनेवाली नहीं ओर हार का ठीकरा आपके सर पे फोडनेकी तैयारी है।क्या कांग्रेस में कोई मिला नहीं तो आपको बना दिया।”

देखिए किस तरह से उदित राज को रिप्लाई मिले…

Exit mobile version