News Room Post

Amit Shah On UCC: ‘संविधान का एजेंडा है यूसीसी जिसपर राजेंद्र प्रसाद और नेहरू ने किए थे दस्तखत’, अमित शाह का विरोधियों को जवाब

amit shah

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी कानून लागू करने पर टीका-टिप्पणी और सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है। अमित शाह ने अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी से पहले जनसंघ के एजेंडा में भी यूसीसी लागू करना रहा है। अमित शाह ने ये भी कहा कि यूसीसी तो संविधान का ही एजेंडा है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में साफ कहा गया है कि राज्य और केंद्र की सरकार अनुकूल मौके पर यूसीसी को लागू करेंगी। कांग्रेस की तरफ से यूसीसी पर उठ रहे सवाल पर अमित शाह ने कहा कि संविधान जब तैयार हुआ, तो इस पर पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद और पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने भी दस्तखत किए थे।

अमित शाह ने मणिपुर में काफी समय से जारी हिंसा पर भी अपनी बात खुलकर रखी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी से बातचीत करना चाहती है, लेकिन अगर कोई गोली की बात करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा भी जाएगा। बता दें कि हाल ही में अमित शाह के गृह मंत्रालय ने भारत और म्यांमार के बीच बिना किसी कागजात के आवागमन पर तुरंत रोक लगाने का सुझाव विदेश मंत्रालय को दिया है। इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर बताया था कि उनका मंत्रालय भारत और म्यांमार के बीच पूरी सीमा की बाड़बंदी करने का फैसला भी ले चुका है। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी निशाना साधा।

उन्होंने बीजेपी की विचारधारा पर भी साफगोई से जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि जनसंघ के जमाने से ही हमारी एक विचारधारा है। जिसे सही लगे, वो हमारे साथ आ सकता है।

अमित शाह ने अखबार के कार्यक्रम में ये भी कहा कि भारत को अग्रणी बनाने की राह पर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव भी भारत को अग्रणी बनाने के लिए ही होंगे और इसी मुद्दे पर वोटिंग होगी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह रखा है कि अपने तीसरे कार्यकाल में वो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। मोदी ने संसद में ये एलान भी किया है कि अगली बार सरकार बनने पर बड़े फैसले लिए जाएंगे, ताकि भारत 2047 तक दुनिया का अग्रणी देश बन सके। लोकसभा चुनाव अगले कुछ महीने में होने हैं और मोदी ने एलान किया है कि इस बार बीजेपी को 370 और एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटें हासिल होंगी।

Exit mobile version