News Room Post

UP Budget Session 2021: बजट सत्र में ट्रैक्टर और पेट्रोल की बोतलें लेकर पहुंचे अखिलेश के नेता, तो लोगों ने बोला- जूते…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल (UP Budget Session 2021) का गुरुवार से बजट सत्र शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सदन के पहले दिन ट्रैक्टर से विधान भवन पहुंचे। वो ट्रैक्टर परिसर के अंदर ले जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास जाकर बैठ गए। इस दौरान लगातार नारेबाजी होती रही। विधान भवन जैसे संवेदनशील स्थान पर समाजवादी पार्टी के नेता तमाम सुरक्षा इंतजाम को धता बता कर बोतलों में पेट्रोल तथा डीजल लेकर प्रवेश कर गए। इस दौरान इन लोगों ने पेट्रोल तथा डीजल से भरी बोतलों के साथ प्रदर्शन किया। विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन तथा आनंद भदौरिया की इस दौरान सड़क पर काफी देर तक पुलिस से झड़प भी होती रही। इस दौरान विधानसभा मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। किसी भी प्रकार के वाहन को इस मार्ग पर चलने की अनुमति नहीं है।

वहीं बजट सत्र में ट्रैक्टर और पेट्रोल की बोतलें लेकर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पार्टी के नेता लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने सपा नेता की जमकर क्लास लगा डाली। एक यूजर ने लिखा, कोई मुद्दा बचा ही नही, ठंड मे गन्ना, कितना बकाया कर के और कितनी मील बंद करवा कर गए, अखिलेश यादव जी …ढोंगी कार्यकर्ता।

बता दें कि इस सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। विपक्ष भी सरकार की घेराबंदी करने के लिए कमर कसे हुए है। इसके चलते सत्र हंगामेदार रहना तय है। कोरोना संकट काल में 2021-22 में विधानमंडल के इस प्रथम सत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के इंतजाम हैं। सदन के भीतर सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

Exit mobile version