News Room Post

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ तो…

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग हैं जो इसका पालन ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं। तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों की वजह से देश कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा नमाज को लेकर भी लोग इकट्ठा हो रही है।

ऐसे लोगों पर जब कार्रवाई करने के लिए पुलिस जाती है तो उसपर हमला करने की भी घटनाएं सामने आई हैं। इंदौर में तो टेस्ट करने की टीम पर ही हमला बोल दिया गया। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने से मना करने पर पुलिस पर भीड़ ने लाठी-डंडे व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक दारोगा और दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।

ऐसे में अब इससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद अपराधियों व अराजकतत्वों पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी।

Exit mobile version