News Room Post

Shaista Parveen News: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित, घर के बाहर चस्पा नोटिस

Shaista Parveen News: सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि धूमनगंज थाना पुलिस  शाइस्ता परवीन के चकिया इलाके में स्थित घर पर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने माफिया की पत्नी के घर की कुर्की की प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। माफिया डान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने बकायदा डुगडुगी बजाकर मुनादी करके इसका ऐलान किया है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी रहती थी जब पर उसने पनाह लिया था  उस गली में आज पुलिस ने मुनादी की। प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर ईनाम और बढ़ाने की बात कही। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया में यह कार्रवाई की गई। बता दें कि शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है। प्रशासन ने शाइस्ता के ठिकाने को पहले ही बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। अतीक की मौत के बाद से शाइस्ता परवीन की तलाश यूपी पुलिस को थी।

वहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि धूमनगंज थाना पुलिस  शाइस्ता परवीन के चकिया इलाके में स्थित घर पर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने माफिया की पत्नी के घर की कुर्की की प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बता दें कि यूपी पुलिस लगातार उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश कर रही है।अतीक के साथ-साथ उसके परिवार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को आरोपी है। 24 फरवरी को माफिया अतीक के शूटरों ने उमेशपाल की सरेआम हत्या कर दी थी। जिसमें उमेशपाल के अलावा 2 गनर की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड ने पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ-साथ 3 अन्य आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। हालांकि उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुड्डू बमबाज और शाइस्ता परवीन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है।

 

Exit mobile version