
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। माफिया डान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने बकायदा डुगडुगी बजाकर मुनादी करके इसका ऐलान किया है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी रहती थी जब पर उसने पनाह लिया था उस गली में आज पुलिस ने मुनादी की। प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर ईनाम और बढ़ाने की बात कही। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया में यह कार्रवाई की गई। बता दें कि शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है। प्रशासन ने शाइस्ता के ठिकाने को पहले ही बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। अतीक की मौत के बाद से शाइस्ता परवीन की तलाश यूपी पुलिस को थी।
#UttarPradesh
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक़ अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन को काफी तलाश किया लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा देती रही पुलिस अब 82 की कार्यवाही के बाद शाईस्ता पर ईनाम बढ़ाने की भी तैयारी करेगी #CrimeNews pic.twitter.com/f2ApxBk9QP— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) August 7, 2023
वहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि धूमनगंज थाना पुलिस शाइस्ता परवीन के चकिया इलाके में स्थित घर पर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने माफिया की पत्नी के घर की कुर्की की प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बता दें कि यूपी पुलिस लगातार उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश कर रही है।अतीक के साथ-साथ उसके परिवार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
धूमनगंज थाना पुलिस ने माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को घोषित किया भगोड़ा, स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट से जारी 82 की नोटिस शाइस्ता के मकान पर चस्पा की गई, नोटिस चस्पा करने के साथ ही साथ डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई. #Prayagraj pic.twitter.com/cHIsxoBl7x
— विनय कुमार सिंह (रघुवंशी) (@Vinayksingh_15) August 7, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को आरोपी है। 24 फरवरी को माफिया अतीक के शूटरों ने उमेशपाल की सरेआम हत्या कर दी थी। जिसमें उमेशपाल के अलावा 2 गनर की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड ने पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ-साथ 3 अन्य आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। हालांकि उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुड्डू बमबाज और शाइस्ता परवीन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है।
शाइस्ता परवीन के घर पर यूपी पुलिस ने लगाया नोटिस #Prayagraj #ShaistaParveen pic.twitter.com/lXGCbcad7r
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) August 7, 2023