News Room Post

Kasganj Case: विकास दुबे जैसा हुआ इनामी आरोपी मोती का हाल, यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

Vikas and Moti

कासगंज (उत्तर प्रदेश)। कासगंज (Kasganj) में 9 फरवरी को दो पुलिस कर्मियों पर हमला करने और एक की पीट-पीट कर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोती सिंह रविवार तड़के एनकाउंटर में मारा गया। घटना के बाद से फरार होने वाला मोती काली नदी के पास वन क्षेत्र में छिपा हुआ था। मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने शनिवार देर रात इलाके में तलाशी शुरू की। रविवार को तड़के 3 बजे पुलिस को आखिरकार मोती और उसके साथियों के होने का ठिकाना मिल गया और उसे देखते ही पुलिस ने गोली चला दी। इस बीच अंधेरे में मोती के साथी भले ही इधर-उधर भागने में कामयाब रहे, लेकिन गोली लगने से मोती घायल हो गया। उसे सिढ़पुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “एक लाख का इनामी अपराधी मोती पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से लूटी गई सरकारी पिस्टल बरामद हुई है।”

ज्ञात हो कि 9 फरवरी की रात को सिपाही देवेंद्र सिंह और दरोगा अशोक एक नोटिस चिपकाने के लिए कासंगज के नगला धीमर गांव आए थे और यहीं मोती और उसके साथियों ने मिलकर इनके साथ मारपीट की थी, जिसमें देवेंद्र की मौत हो गई थी और अशोक घायल हो गया था। घटना के कुछ घंटे बाद मोती के भाई इलकर को भी पुलिस ने गोली मार दी।

Exit mobile version