News Room Post

Don In Dock: डॉन मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर अब चलने जा रहा यूपी पुलिस का डंडा, इस मामले में जेल भेजने की तैयारी

mukhtar ansari 1

लखनऊ। यूपी की बांदा जेल में बंद डॉन और माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर योगी सरकार की पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। डॉन मुख्तार के इन करीबियों की तलाश हो रही है और जल्दी ही कई लोग गिरफ्तार हो सकते हैं। ये मामला मुख्तार को बांदा जेल से पेशी पर लखनऊ लाए जाने से जुड़ा है। सोमवार को मुख्तार को बांदा जेल से पुलिस लखनऊ के कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी। उस दौरान मुख्तार के करीबियों ने सुरक्षा को धता बताया था और उसी मामले में सरकार की सख्ती के बाद पुलिस अब इन्हें तलाश रही है।

सोमवार को तड़के मुख्तार को बांदा से लखनऊ लाया जाना था। उससे पहले ही डॉन के कुछ गुर्गे जेल पहुंच गए थे और उन्होंने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और अन्य परिजनों को जेल और उसके बाहर चल रही एक-एक गतिविधि की सूचना देनी शुरू की थी। यहां तक कि बांदा से लखनऊ लाए जाते वक्त पूरे रास्ते मुख्तार की गाड़ी का वीडियो बनाकर भी उसके परिजनों तक पहुंचाया गया था। इन जानकारी और वीडियो का हवाला देकर अब्बास अंसारी ने पुलिस के हाथ अपने पिता की हत्या की आशंका तक जता दी थी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और मुख्तार को पुलिस सकुशल बांदा से लखनऊ लाई और फिर लौटा ले गई।

इस मामले में अब पुलिस बांदा जेल के बाहर और वहां से लखनऊ के रास्ते में सक्रिय मोबाइल नंबरों की पड़ताल कर रही है। इन फोन नंबरों के जरिए ये पहचान की जा रही है कि डॉन मुख्तार के कौन से गुर्गे लगातार हर कदम की जानकारी पहुंचा रहे थे। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ भी सख्त हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई कर सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की तलाश करने और जेल में ठूंसने के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version