News Room Post

Supriya Shrinate Slammed: कांग्रेस प्रवक्ता ने गहलोत का नाम लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, यूजर्स ने ‘समझ’ पर उठाए सवाल

supriya shrinate

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बनी हैं। सुप्रिया ने बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान का हवाला देकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। सुप्रिया का बयान आने पर यूजर्स ने उनकी समझ पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस को भी फटकार लगा दी। यूजर्स की इस ट्रोलिंग का सुप्रिया जवाब भी नहीं दे सकीं। यूजर्स ने सुप्रिया से क्या कहा, उससे पहले आपको बताते हैं कि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी के बारे में अशोक गहलोत की किस बात का उदाहरण देते हुए बयान दिया था।

दरअसल, मोदी पिछले दिनों राजस्थान के मानगढ़ धाम गए थे। वहां आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को मोदी ने याद किया था। मंच पर अशोक गहलोत भी थे। गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा था कि गांधी के देश से होने की वजह से ही विदेश में पीएम के तौर पर मोदी का सम्मान किया जाता है। सुप्रिया ने गहलोत के इसी बयान का हवाला दिया था और उसमें नेहरू, मौलाना आजाद वगैरा का भी नाम जोड़ा था। जबकि, गहलोत ने सिर्फ गांधीजी का नाम लिया था। उनकी इस गलतबयानी पर भी लोग भड़क गए। सुप्रिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा था, उसे पहले आप सुनिए।

सुप्रिया ने मोदी पर निशाना साधने वाला बयान अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इसके बाद ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। जमकर कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई जाने लगी। कई यूजर्स ने अखबार में छपी मोदी-गहलोत की अलग मीटिंग का हवाला दिया। इन यूजर्स ने सुप्रिया की समझ पर सवाल भी उठाए। बता दें कि दो दिन पहले भी सुप्रिया को अपने बयान की वजह से ही सोशल मीडिया पर निशाना बनना पड़ा था। तब लोगों ने उनके पत्रकारिता के करियर का हवाला देकर ट्रोल किया था। बहरहाल, ताजा मामले में आप पढ़िए कि यूजर्स ने किस तरह सुप्रिया को फटकार लगाई…

Exit mobile version