News Room Post

लॉक डाउन में बिना जरूरी वजह के बाहर निकलने वालों को गंभीर चेतावनी, यूपी में 500 से ऊपर एफआईआर

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे यूपी में लॉक डाउन कर दिया गया है। मगर लोग अब भी मान नहीं रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे यूपी में लॉकडाउन कर दिया गया है। मगर लोग अब भी मान नहीं रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज करनी शुरू कर दी है। पूरे यूपी में इस तरह की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहनों के भी बड़ी संख्या में चालान काटे हैं। सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर यूपी के 17 जिलों में 500 से ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस बेहद सख्त है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऐसे उल्लंघन करने वालों पर अब तक 87 केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही ऐसे लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई है।

नोएडा में भी पुलिस लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ बेहद सख्ती से पेश आ रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने 96 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही 1995 वाहनों का चालान काटा गया है। कोरोना वायरस के चलते पूरे नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है, ऐसे में एक जगह 4 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं।

यूपी के तमाम जिलों में पुलिस की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है।

पुलिस सोसायटी में भी नियम का पालन सुनिश्चित करवा रही है। नोएडा की सोसायटियों में भी लोगों से नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। यहां इस बात के नोटिस चस्पा किए गए हैं कि जो लोग जरूरत का सामान ले रहे हैं, वह घर से एक ही सदस्य बाहर निकलें।

Exit mobile version