News Room Post

Bharat Jodo Yatra: राहुल के पोस्टर में सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस ने कहा-प्रिंटिंग Mistake, BJP ने बोला हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में है। कांग्रेस की इस पदयात्रा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार भारत जोड़ो यात्रा के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की ये पदयात्रा केरल के एर्नाकुलम में पहुंची। वैसे ही कार्यकर्ताओं को एक ऐसी गलती का सामना करना पड़ा जिसकी उम्मीद पार्टी ने भी नहीं की होगी। दरअसल पोस्टर में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विनायक दामोदर सावरकर की फोटो भी लगी दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के पोस्टर में रविंद्रनाथ टेगौर, गोविंद वल्लभ पंत, वीर सावरकार, चंद्र शेखर आजाद समेत कई स्वतंत्रता सेनानी नजर आ रहे है। हालांकि जैसे ही कांग्रेस को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो पोस्टर से कार्यकर्ता सावरकर की तस्वीर हटा देते है और महात्मा गांधी की फोटो को बैनर में लगाने लगते है।

वहीं मामला तूल पकड़ने पर कांग्रेस ने सफाई दी है। पार्टी का कहना है कि पोस्टर में सावरकर की तस्वीर प्रिंटिंग मिस्टेक की वजह से छप गई है। उधर अब राहुल गांधी के पोस्टर में सावरकर की तस्वीर लगाने पर सियासत गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने बैनर में सावरकर की फोटो लगाने पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

भाजपा का कांग्रेस पर वार-

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भारत जोड़ो यात्रा की फोटो शेयर की है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि, ”सच और इतिहास छिपाए नहीं छिपता। इसीलिए राहुल गांधी वीर सावरकर के विषय में लगातार झूठ परोसते जा रहे है। आज उन्हीं कार्यकर्ता ने उन्हीं के भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर में वीर सावरकर को महान वीर सपूत माना है और राहुल गांधी के मुंह पर ये करारा तमाचा है।”

भाजपा के आईटी सेल के प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी कांग्रेस के पोस्टर में विनायक दामोदर सावरकर की फोटो लगाने पर राहुल गांधी और पार्टी को निशाने पर लिया है। बता दें कि सावरकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा की अलग-अलग राय है। भाजपा विनायक दामोदर सावरकर को स्वतंत्र सेनानी मानती है,जबकि कांग्रेस उनकी आजादी के आंदोलन को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े करती रहती है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 14 वां दिन है। कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में खत्म होगी। पांच महीने में 12 राज्यों से होकर ये पदयात्रा गुजरेगी।

Exit mobile version