News Room Post

Video Of Indian Attack On Pakistan: पाकिस्तान और पीओके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के Video आए सामने, जानिए किस आतंकी संगठन के कितने ठिकाने मिट्टी में मिलाए गए

Video Of Indian Attack On Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 जगह मंगलवार को एयर स्ट्राइक की है। इन एयर स्ट्राइक में 1000 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। इन हमलों के वीडियो भी सामने आए हैं।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए हैं। वायुसेना ने मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे जब अपने राफेल, मिराज-2000 और एसयू-30 एमकेआई विमानों से हमला बोला, तो उस वक्त कई जगह पाकिस्तान के लोग जाग रहे थे। सड़कों पर जो लोग थे, उनमें से तमाम ने भारतीय विमानों के हमले और धमाकों का वीडियो भी बनाया। पाकिस्तान और पीओके में हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के इन हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। देखिए भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने किस तरह रात के अंधेरे में पाकिस्तान पर करारा वार किया।

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बारे में अब और ज्यादा जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के अड्ड मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मरकज तैयबा, कलान में जैश के ठिकाने सरजल, सियालकोट में हिज्बुल मुजाहिदीन के मेहमूना जोया, बरनाला में लश्कर के मरकज अहले हदीस, कोटली में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने मरकज अब्बास, कोटली में हिज्बुल मुजाहिदीन के मस्कर राहिल शहीद के साथ पीओके के मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के शवाई नल्ला कैंप और जैश के सैयदना बिलाल कैंप को भारतीय वायुसेना के विमानों न मिट्टी में मिला दिया। इन सभी जगह स्कैल्प और हैमर मिसाइलों से भारतीय वायुसेना ने जोरदार हमला बोला। पाकिस्तान की वायुसेना और उसका एयर डिफेंस सिस्टम कोई काम नहीं आ सका। भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में सुनिए पाकिस्तान की मस्जिदों से क्या एलान किया जा रहा था।

अब तक की अपुष्ट खबरें ये भी हैं कि भारत के एयर डिफेंस ने पलटवार करने की कोशिश कर रही पाकिस्तान एयर फोर्स के चीन में बने जेएफ-17 और अमेरिका में बने एफ-16 लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है। ताजा जानकारी के मुताबिक सभी भारतीय विमान हमला करने के बाद सुरक्षित लौट आए। हालांकि, पाकिस्तान ये दावा कर रहा है कि उसने भारत के 3 विमानों को मार गिराया है। पाकिस्तान और पीओके में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद पंजाब के पठानकोट और जम्मू-कश्मीर में कई जगह आज स्कूलों को बंद रखा गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के किसी भी पलटवार को नाकाम करने के लिए पूरी भार-पाक सीमा और जम्मू-कश्मीर में एयर डिफेंस सिस्टम को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Exit mobile version