नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां वो विदेश धरती से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए निशाना साधा है। भागवत ने कहा कि कुछ लोग विदेश जाकर देश को नीचा दिखाते है और ये भी बोला कि जो लोग विदेश में जाकर देश को नीचा दिखाते है ऐसे लोग देश के दुश्मन है। वहीं भागवत के इस बयान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। छ्त्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने RSS प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, जब पीएम विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में पैदा होना दुर्भाग्य की बात है तब क्या मोहन भागवत कुंभकर्णी नींद में सोए थे? हालांकि सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने मोहन भागवत के बयान का खुलकर समर्थन किया है।
कशिश वारसी ने कहा, भागवत का बयान अपनी जगह सही है। मैं उनके बयान से पूरी तरह सहमत हूं। दरअसल इस्लाम जो है उसके सारे मजहबी काम बिल्कुल बिना डरे। हिंदुस्तान वो मुल्क है जहां अपने याकिन को अपने जिंदादिली के साथ अपने मजहबी काम करते है। आज मैं एक बात और कहूंगा कि हिंदुस्तान में जो मुसलमान है जो पहले बादशाह आए। उनकी लड़ाइयां हिंदू बादशाहों से हुई। लेकिन मुसलमान कभी हिंदू से नहीं लड़ा। सियासत ने लड़वा दिया हो वो बात अलग है।
मुरादाबाद: मोहन भागवत के बयान का सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने किया समर्थन
“पूरी दुनिया में अगर बात करें तो सब से बेखौफ बेखबर मुसलमान
भारत में ही है”#RSS #Moradabad pic.twitter.com/qJS0Zmwhpb— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) June 2, 2023
आगे लेकिन मैं एक बात ये कहना चाहता हूं। कि जो बादशाह आए थे वो इस्लाम लेकर नहीं आए थे। वो हुकूमत करने आए थे। इस्लाम जो फैला वो ख्वाजा गरीब नवाज के किरदार से फैला और आज उसकी यही खासियत है आज हिंदुस्तान का जो हिंदू है वो हुसैनी भी है चिश्ती भी है और वारसी भी है मैं बहुत से ऐसे हिंदू बता दूंगा जिनके नाम के आगे वारसी लगा हुआ है चिश्ती और वारसी लगा हुआ है ये हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब है।और ये हिंदुस्तान है जहां मुसलमान जो है बिल्कुल बेखौफ कदर अपने सारे मजहबी काम करता है।