News Room Post

(वीडियो) कमलनाथ सरकार को गिराने में किसका था अहम रोल, कैलाश विजयवर्गीय ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Vijayvargiya and Narendra modi

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल विजयवर्गीय ने इंदौर में किसान सम्मेलन (Kisaan Sammelan) को संबोधित करते हुए बताया कि मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि वे पहली बार यह बात इस मंच से बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी, धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी।

बता दें कि जिस मंच से कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही वहां केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

वहीं कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने विजयवर्गीय के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीक़े से गिराते है। यह ख़ुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है। एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा गिराया। कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि…।

Exit mobile version