News Room Post

Delhi Free Electricity Scheme: दिल्ली में फ्री ब‍िजली पर केजरीवाल के नए ऐलान से बिफरे लोग, ऐसे फूटा गुस्सा

Delhi Free Electricity Scheme: सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''कई लोगों के सुझाव और पत्र मिले हैं कि वो सक्षम हैं इसलिए Free बिजली नहीं चाहते हैं। हमने तय किया है कि हम लोगों से जल्द पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? 1 October से उन्हीं लोगों को Subsidy दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे।''

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब फ्री बिजली नहीं मिलेगी? दिल्ली में मुफ्त बिजली पर लग जाएगा ब्रेक? मुफ्त बिजली को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मुफ्त बिजली के फैसले पर केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को झटका दिया है। राजधानी में मुफ्त बिजली नियम में केजरीवाल ने बड़ा बदलाव करने जा रही है। बता दें कि दिल्ली में अब एक अक्टूबर से अब उन्हीं लोगों को सब्सिडी दी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे। गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया है। इसका मतलब ये हुआ है कि जो अबतक 200 फ्री यूनिट दिल्लीवासियों दी जाती है वो खत्म हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली की सत्ता में कब्जा होने के लिए अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का वादा किया। जिसकी बदौलत वो सत्ता पर विराजमान भी हुए। मगर अब केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।

सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”कई लोगों के सुझाव और पत्र मिले हैं कि वो सक्षम हैं इसलिए Free बिजली नहीं चाहते हैं। हमने तय किया है कि हम लोगों से जल्द पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? 1 October से उन्हीं लोगों को Subsidy दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे।”

वहीं केजरीवाल सरकार के फैसले पर दिल्ली भाजपा ने हमला बोला है। दिल्ली भाजपा ने ट्वीट कर लिखा, केजरीवाल का फ़्री का मॉडल पूरी तरह फ़ेल हो चुका है। उन्होंने बिजली कंपनियों से साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है, अब जब पैसा खत्म हो गया तो केजरीवाल फ्री बिजली की योजना को वैकल्पिक करने की बात कर रहे हैं

लोगों के रिएक्शन-

उधर दिल्ली सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आप सरकार की जमकर क्लास  लगा रहे हैं। आशीष कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, आ गए असलियत पर??

एक यूजर ने लिखा, नौटंकी करने में तो गिरगिट का कोई जवाब नहीं है, कैसे लोगों को बेवकूफ बनाना है इससे अच्छा टीचर कोई नहीं हो सकता है इसलिए कांग्रेस पार्टी की B पार्टी है।

 

Exit mobile version