News Room Post

Varun Gandhi: राहुल ने बंद कर दिए चचेरे भाई वरुण के लिए कांग्रेस के दरवाजे! अब किस रास्ते जाएंगे?

varun gandhi and rahul gandhi

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और बीजेपी के सांसद वरुण गांधी के बारे में बयान दिया है। यही बयान अब कयासों में बदल गया है कि वरुण गांधी अब क्या रास्ता अख्तियार करेंगे। वजह ये है कि वरुण गांधी काफी समय से बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि वो राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदम मिलाकर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा था कि प्रियंका गांधी इस तैयारी में हैं कि वरुण को कांग्रेस में शामिल कराया जाए, लेकिन राहुल गांधी ने वरुण के बारे में मंगलवार को जो कहा, उससे साफ है कि वरुण गांधी का ठिकाना कांग्रेस में नहीं बनने जा रहा।

पहले आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने वरुण गांधी के बारे में क्या कहा। राहुल ने इस बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि उनकी और वरुण की विचारधारा ही अलग है। साफ तौर पर राहुल गांधी ने वरुण के लिए संकेत दे दिए कि अगर उनको साथ आना है, तो अपनी विचारधारा से पूरी तरह तौबा करना होगा। बीते दिनों कांग्रेस के एक नेता ने एक हिंदी अखबार को बताया था कि वरुण के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुलना तभी तय होगा, जब राहुल या वरुण गांधी में से कोई एक पहल करे। फिलहाल राहुल गांधी ने जिस तरह वरुण की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं, उससे साफ है कि कांग्रेस में बीजेपी के सांसद की एंट्री अभी नहीं हो सकती।

बता दें कि वरुण गांधी पिछले काफी समय से बीजेपी के तमाम कदमों को गलत बताते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान भी वो काफी मुखर थे। एक बार वो समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ भी कर चुके हैं। ऐसे में साल 2024 में अगर बीजेपी उनका टिकट काटती है, तो इससे वरुण के सामने ऐसा दोराहा खड़ा हो सकता है, जिससे निकलने में उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, वरुण इधर काफी दिनों से खामोशी बनाए हुए हैं। किसी मुद्दे पर उनका कोई बयान नहीं आया है।

Exit mobile version