नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा कल सदन में भगवान शंकर की फोटो दिखाने के मामले में टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने ऐसा जबर्दस्त पलटवार किया कि राहुल और अखिलेश यादव सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में शिव जी का चित्र दिखा रहे हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में उन्हीं के मुख्यमंत्री महादेव के नाम से सट्टा चला रहे थे। बिना नाम लिए भूपेश बघेल का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि जनता ने उनको लोकसभा चुनाव में भी निपटा दिया। 6 हजार करोड़ रुपए के सट्टे का संचालन आपके पूर्व मुख्यमंत्री ने किया। पांडेय ने कहा कि भगवान शंकर को हल्के में न लें और बार-बार इस तरह से उनका चित्र न दिखाएं।
"Rahul Ji was talking about Mahadev yesterday. He must know his party's CM in Chhattisgarh was running a betting scam in the name of Mahadev. Today, He is out of CM Post and lost in Loksabha also":- BJP MP Santosh Pandey
Ps:- Don't miss how shamelessly Raul Vinci is laughing. pic.twitter.com/KYuSugEQwy
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) July 2, 2024
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज ईवीएम समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान अखिलेश ने कुछ शायरियां पढ़कर सुनाईं। इस पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने भी शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए निशाना साधा। बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस तरह से आज अखिलेश संसद में बोल रहे थे और कल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें कीं मैं इन दोनों को बता देना चाहता हूं कि जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो पहली सब में, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।
"Whole of India knows who is violent & who is not.
1) Who killed Praveen Nettaru in Karnataka?
2) Who beheaded Kanhaiya Lal in Rajasthan?
3) Terrorists of which community carry out blasts & attacks in J&K?" ~ BJP MP Santosh Pandey responded to Congress MP & LoP Rahul Gandhi. pic.twitter.com/YOTDuIMaxR
— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 2, 2024
आपको बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सोमवार को हिंदू को हिंसक बताने वाले बयान के बाद से विवाद शुरू हो गया है। राहुल के बयान पर जहां विपक्ष के नेता सफाई देते हुए सही बता रहे हैं तो वहीं सत्ता पक्ष जोरदार प्रहार कर रहा है। संत समाज के लोगों का गुस्सा भी राहुल गांधी के प्रति फूट पड़ा है। संतों ने राहुल के बयान को निंदनीय बताते हुए तुरंत माफी मांगने की मांग की है।