newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP MP Scolds Rahul Gandhi And Akhilesh Yadav : जब राहुल गांधी को बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने याद दिलाया ‘महादेव’ सट्टा केस

BJP MP Scolds Rahul Gandhi And Akhilesh Yadav : लोकसभा में बीजेपी सांसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जमकर धोया। संतोष पांडेय ने कहा, जिस तरह से आज अखिलेश संसद में बोल रहे थे और कल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें कीं, मैं इन दोनों को बता देना चाहता हूं कि जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो पहली सब में, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा कल सदन में भगवान शंकर की फोटो दिखाने के मामले में टिप्पणी करते हुए बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने ऐसा जबर्दस्त पलटवार किया कि राहुल और अखिलेश यादव सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में शिव जी का चित्र दिखा रहे हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में उन्हीं के मुख्यमंत्री महादेव के नाम से सट्टा चला रहे थे। बिना नाम लिए भूपेश बघेल का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि जनता ने उनको लोकसभा चुनाव में भी निपटा दिया। 6 हजार करोड़ रुपए के सट्टे का संचालन आपके पूर्व मुख्यमंत्री ने किया। पांडेय ने कहा कि भगवान शंकर को हल्के में न लें और बार-बार इस तरह से उनका चित्र न दिखाएं।

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज ईवीएम समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान अखिलेश ने कुछ शायरियां पढ़कर सुनाईं। इस पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने भी शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए निशाना साधा। बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस तरह से आज अखिलेश संसद में बोल रहे थे और कल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें कीं मैं इन दोनों को बता देना चाहता हूं कि जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो पहली सब में, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।

आपको बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सोमवार को हिंदू को हिंसक बताने वाले बयान के बाद से विवाद शुरू हो गया है। राहुल के बयान पर जहां विपक्ष के नेता सफाई देते हुए सही बता रहे हैं तो वहीं सत्ता पक्ष जोरदार प्रहार कर रहा है। संत समाज के लोगों का गुस्सा भी राहुल गांधी के प्रति फूट पड़ा है। संतों ने राहुल के बयान को निंदनीय बताते हुए तुरंत माफी मांगने की मांग की है।