News Room Post

Rahul Gandhi Called Hindus Violent, PM Narendra Modi Interrupted : राहुल गांधी ने हिंदुओं को बताया हिंसक तो बीच में ही खड़े होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने टोका, जताई आपत्ति, अमित शाह ने की माफी की मांग

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदूओं को कुछ ऐसा कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीच में खड़े होकर उनकी बात का विरोध जताते हुए हस्तक्षेप करना पड़ा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल के बयान पर आपत्ति जताई और माफी की मांग की।

दरअसल, आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने शंकर भगवान की तस्वीर हाथ मेें लेकर एनडीए सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप हिंदू नहीं हो सकते। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। वहीं, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत…असत्य-असत्य-असत्य फैलाते हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके भाषण के बीच में ही खड़े हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और हिन्दू समाज को हिंसक समाज कहना ठीक नही हैं। उधर, गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में राहुल गांधी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शायद इनको पता नहीं है इस देश में करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। शाह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की बयानबाजी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

दूसरी तरफ, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भी राहुल गांधी के बयान पर बरस पड़े। पूनावाला ने कहा, चुनाव समाप्त हो गया परंतु कांग्रेस का हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने का काम और एजेंडा आज भी जारी है। अब तो लोकतंत्र के मंदिर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्वयं इस काम को कर रहे हैं। क्या किसी और धर्म के प्रति इस तरह की बातें की जाएंगी? कांग्रेस की 99 सीटें क्या आ गईं इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान किया जाएगा?

Exit mobile version