News Room Post

UP: जब यूपी के इन इलाकों में उग्र हुए प्रदर्शनकारी, तो योगी की पुलिस ने ऐसे सिखाया उपद्रवियों को सबक

up protest

नई दिल्ली। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में नूपुर शर्मा के विरोध में नमाजी विरोध करने पर आमादा हो गए। शुरुआत सबसे पहले राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से होती है और इसके बाद देश के मुख्तलिफ सूबों से विरोध प्रदर्शन की खबरें प्रकाश में आना शुरू हो जाती है। हालांकि, बीजेपी विगत दिनों पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाली नूपुर को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, लेकिन अब विशेष समुदाय की तरफ से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। जिसे लेकर आज दिल्ली समेत अन्य इलाकों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि, विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में यह दावा किया गया था कि यह स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण बनी हुई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की संभावना नहीं हुई है।

दिल्ली पुलिस समेत यूपी पुलिस के एडीजी ने भी साफ कर दिया था कि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने की संभावना नहीं हुई है। स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण बनी हुई है। लेकिन, अफसोस पुलिसकर्मी अपने इन दावों पर ज्यादा देर तक कायम नहीं रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खबरें आई है कि पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है। खबरों की मानें तो पहले पुलिस की तरफ से इन प्रदर्शनकारियों से अपील की गई थी कि वे माहौल खराब न करें। स्थिति को विकराल न करें। आप लोग घर चले जाए। पुलिस की तरफ से इन प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई थी, लेकिन वे मानें नहीं, तब जाकर उन पर लाठीचार्ज किया गया।

आपको बता दें कि मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज समेत कई इलाकों में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया गया है। लेकिन, इस बीच दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में राजधानी दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण रहा था। बता दें कि आज से एक सप्ताह पहले ही यूपी के कानपुर में हिंसा देखने को मिली थी। वो ऐसे वक्त में जब पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रैली करने पहुंचे थे। ऐसे वक्त में इस हिंसा को अंजाम दिया गया था।

उधर, जुमे की नमाज के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन की बयार देश के अन्य इलाकों में लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस समेत अन्य सुरक्षाबलों के समक्ष सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उधर, जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने यह कह कर सभी को चौंका दिया है कि वे इन प्रदर्शनकारियों को नहीं जानते हैं। ये ओवैसी के लोग हैं। लेकिन, अगर ये लोग प्रदर्शन करते हैं, तो कर सकते हैं।

Exit mobile version