News Room Post

भारत में कोरोना वायरस को लेकर कही बात पर अब एक बार फिर WHO ने मानी अपनी गलती

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का दायरा लगातार विश्व में बढ़ता जा रहा है। इस बीच कई रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक रिपोर्ट हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पेश की थी। जिसपर सवालिया निशान खड़े हुए तो WHO ( विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ने अपनी सफाई दी है।

और अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आखिरकार अपनी उस रिपोर्ट को सही कर लिया है जिसमें कहा गया था कि भारत में  कोरोनावायरस कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में है। उन्होंने कहा कि ऐसा गलती से हुआ था जिसे अब सुधार लिया गया है।

बता दें भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश में सामुदायिक प्रसार अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जो कि राहत देने वाली खबर है।

अपनी रिपोर्ट में सुधार के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत ‘क्लस्टर ऑफ केसेज़’ की श्रेणी में आया है, न कि ‘कम्यूनिटी ट्रांस्मिशन’ की, जैसा कि गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में हमारे द्वारा कहा गया था।

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह भी कहा कि भारत में अभी तक कोई सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ और कोरोना वायरस के संक्रमण की दर कम नजर आ रही है। भारत सरकार लगातार अपने नागरिकों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है। इसीलिए लॉक डाउन की समयसीमा को बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार विचार कर रही है।

Exit mobile version