News Room Post

Lucknow: सीएम पद संभालते ही एक्शन में योगी, युवा, किसान, गरीब और महिलाओं पर किया ये जबरदस्त फैसला

YOGI 1

लखनऊ। यूपी में सरकार की कमान दोबारा संभालते ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। पहली ही कैबिनेट में उन्होंने गरीबों के लिए मुफ्त राशन बांटने का काम जारी रखने का एलान किया था। अब वो अपने बजट में बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को अमली जामा पहनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ये काम यूपी के बजट के जरिए किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस बार योगी सरकार विधानमंडल में 6.5 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है। ये राशि पिछली बार के बजट से 20 फीसदी ज्यादा होगी। बजट के लिए योगी ने अफसरों से कह दिया है कि इसे किसान, युवा, महिला और बुजुर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाना है।

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार का बजट सुशासन, सुरक्षा और विकास पर फोकस करेगा। इसमें गरीब, किसान, मजदूर, युव, महिला पर खास जोर होगा। बजट में किसानों की आमदनी बढ़ाने, शिक्षा व्यवस्था को वर्ल्ड क्लास करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए धनराशि की कमी नहीं रहने दी जाएगी। बता दें कि योगी ने पहले ही अफसरों से कह दिया है कि एक महीने में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। योगी ने सोमवार को वित्त और राजस्व विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में बजट के खास बिंदुओं पर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक बजट में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को होली और दिवाली में मुफ्त रसोई गैस, सीनियर सिटिजन महिलाओं को सरकारी परिवहन में मुफ्त यात्रा, छात्राओं को स्कूटी देने, सामूहिक विवाह योजना में हर दंपति को 1 लाख रुपए की मदद समेत बीजेपी के संकल्प पत्र के ज्यादातर वादों को समेटा जाएगा। इसके अलावा यूपी की अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन की तरफ ले जाने के लिए कदम भी उठाए जाएंगे। योगी का बजट इस बार भी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। पिछली योगी सरकार में भी सुरेश खन्ना ही वित्त विभाग संभाल रहे थे।

Exit mobile version