News Room Post

Yogi Adityanath On PM Post: पीएम पद के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी इच्छा का किया पहली बार खुलासा, बोले- संत के नाते…

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। ‘मेरी कोई इच्छा नहीं है। यूपी में ही रहना चाहता हूं। मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं।’ यह बातें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही हैं। योगी ने न्यूज चैनल ‘आजतक’ से इंटरव्यू में साफ कर दिया कि पीएम पद पर उनकी नजर नहीं है। योगी से पीएम पद के बारे में उनकी इच्छा पर सवाल पूछा गया था। योगी ने इंटरव्यू में ये भी साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को बहुमत मिलेगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को देश की बड़ी ताकत भी बताया। योगी ने कहा कि किसी भी चुनाव में मोदी सबसे बड़ा नाम होते हैं और उन्होंने दुनिया में भारत को पहचान दिलाई है।

रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बारे में योगी ने कहा कि ये बिना बात का बतंगड़ बनाया गया है। इसके जरिए विकास के काम से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज में भेदभाव फैलाने की कोशिश करने वाले सफल नहीं होंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे तत्वों के बारे में जनता समझ चुकी है। योगी ने शूद्रों के बारे में सवाल उठाने के मामले में कहा कि जिनके एजेंडा में विकास और निवेश नहीं था, वे ही रामचरितमानस का विवाद खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था तो पाकिस्तान से भी अच्छी है। उसे और बेहतर करना है।

योगी ने कहा कि जातिवाद या परिवारवाद से कोई विकास नहीं ला सकता। बीजेपी की सरकार ने परिवारवाद और क्षेत्रवाद को दूर किया है। 2014 के बाद से बदलाव आया है। उन्होंने एक और सवाल पर कहा कि संत के नाते मेरा कोई निजी जीवन नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे विचार और व्यवहार एक जैसे हैं। आचार और विचार अलग हों, तो जनता आप पर भरोसा नहीं करती। मैं जैसे अपने मठ में रहता हूं, ठीक उसी तरह सार्वजनिक जीवन भी जीता हूं। योगी ने कहा कि जो उनके भीतर है, वही बाहर भी दिखता है।

Exit mobile version