News Room Post

योगी भी नही लेंगे होली मिलन समारोह में हिस्सा, वजह बताने के साथ ही प्रदेशवासियों के नाम जारी की अपील

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन जैसे समारोहों से दूर रहने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे व्यापक जनहित में होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से दूर रहेंगे। उन्होंने लोगों के सुरक्षित रहने और स्वस्थ रहने की कामना की।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है। इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के नाम अपील भी जारी की। उन्होंने कहा, ‘मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत नहीं करने का फैसला किया था। बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को भी सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने की सलाह दी गई है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को चिट्ठी लिखकर कोरोना वायरस को देखते हुए होली के मौके पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने की सलाह दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ किया कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए वे इस बार होली मिलन कार्यक्रम में आयोजित नहीं करेंगे।

Exit mobile version