News Room Post

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए योगी सरकार की नर सेवा-नारायण सेवा योजना शुरू, एक-एक हजार रुपए का ट्रांसफर शुरू

नई दिल्ली। कोरोना के असर के चलते देश भर में हुए लॉक डाउन की चपेट में आए मजदूरों के लिए योगी सरकार की नर सेवा नारायण सेवा योजना वरदान की तरह सामने आई है। इस योजना के तहत लॉक डाउन के दौरान उनके भरण पोषण की मदद की जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि इस योजना की शुरुआत प्रदेश के श्रमिकों को सरकार की ओर से उनके खातों में एक हजार रुपए ट्रांसफर कर की गई। ये धनराशि RTGS के माध्यम से ट्रांसफर की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इसके तहत हर ऐसे व्यक्ति को एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

यह धनराशि 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। योगी ने बताया कि राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूर पंजीकृत हैं। साथ ही चिन्हित 20.37 लाख मजदूरों (रिक्शा वाले, खोमचे वाले, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले) को भी 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। योगी सरकार इसके अलावा भी सभी पंजीकृत मजदूरों को भरण पोषण भत्ता दे रही है।

सीएम योगी ने मनरेगा मजदूरी का तुरंत भुगतान देने का एलान किया है। इतना ही नही ऐसे परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था भी की गई है। खोमचे वालों को खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस तरह से 1.65 करोड़ परिवारों को अनाज उपलब्ध होगा। बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त मिलेगा।

Exit mobile version