News Room Post

Teachers list: योगी सरकार ने निभाया अपना वादा, जारी की 31661 शिक्षकों की लिस्ट, इस तारीख को मिलेगा नियुक्ति पत्र

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। कोरोना काल में भी राज्य के विकास को लेकर तत्पर योगी सरकार अब अपने एक और वादे को पूरी करती नजर आ रही है। प्रदेश में रोजगार की संभावनाओं के सृजन के मामले में पहले ही योगी सरकार ने पूरे देश में अपने आप को बेहतर कर लिया है। ऊपर से इन सारे मामलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं ही नजर रखी हुई है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार कैसे मुहैया हो इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती के काम में तेजी लाई गई है। वहीं सरकार प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए भी हर तरह की सहायता दे रही है। यूपी में शिक्षक भर्ती के परिणामों का इंतजार कर रहे युवाओं को यूपी सरकार ने इस बीच बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 69000 शिक्षक भर्ती मामले में 31661 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। इन 31661 चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। नवरात्रि से पहले मुख्यमंत्री की तरफ से हजारों शिक्षकों को जो लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, बड़ा तोहफा दिया है।

वहीं इसके साथ ही प्रदेश सरकार का माध्यमिक शिक्षा विभाग भी 3,317 सहायक अध्यापकों को 16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी करेगा। इस तरह देखा जाए तो 16 अक्तूबर को कुल 34,978 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदेश में कई विवाद रहे हैं जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिन पर फैसला अभी आना बाकि है। इस बीच राज्य सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने यह सूची जारी कर दी।

इससे पहले इस भर्ती को लेकर एक सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68,500 सहायक अध्यापक की परीक्षा की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के अपने पूर्व के आदेश का पालन करने के लिए 15 दिन का और समय दिया था। इससे पहले 22 अक्टूबर 2019 को हाईकोर्ट ने दोबारा कॉपी जांचने का आदेश दिया था।

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया अभी तक जारी है। इसका परिणाम अगस्त 2018 में घोषित हुआ था। भर्ती में 46352 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। 2018 से नियुक्ति पत्र भी मिलना शुरू हो चुका था लेकिन गलत मूल्यांकन के चलते कई अभ्यर्थियों ने फिर से मूल्यांकन की मांग की थी।

Exit mobile version