News Room Post

Uttar Pradesh: योगी सरकार की माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई जारी, अतीक के शूटर की आलीशान कोठी भी हुई जमींदोज

Prayagraj Julfikar Tota

नई दिल्ली। यूपी में माफियाओं और बाहुबलियों के साथ ही उनके करीबियों और उनके गैंग में काम करनेवालों लोगों की शामत आ गई है। ऐसे में इनकी अवैध सम्पत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें ज़मींदोज़ किये जाने का योगी सरकार का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज संगम नगरी प्रयागराज में माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य जुल्फिकार उर्फ़ तोता के आशियाने को ध्वस्त किया गया। तोता को अतीक गैंग का शार्प शूटर माना जाता है। वह इन दिनों आगरा जेल में बंद है। उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। उसके खिलाफ तकरीबन दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।

ऐसे में माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का तीन मंजिला मकान रविवार को जमींदोज हुआ तो लोगों में खलबली मच गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) और पुलिस के द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के बाद से अतीक गैंग ही नहीं पूरे प्रदेश में माफिया और अपराधियों के बीच खलबली मच गई है उन्हें अपने ऊपर भी कार्रवाई का डर सताने लगा है।

वहीं आज अतीक गैंग के शूटर तोता की आलीशान कोठी को जमींदोज करने के बाद पुलिस ने दावा किया कि इस शातिर अपराधी ने अपराध के जरिए ही चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

जुल्फिकार उर्फ़ तोता के जिस आलीशान कोठी को ध्वस्त किया गया है, वह शहर के करेली थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में हैं, करीब पांच सौ स्क्वायर यार्ड में बने इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था। विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों इसको जमींदोज करने का आदेश जारी किया था। इसी के तहत मौके पर करीब आधा दर्जन बुलडोजरों व जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर इस आलीशान कोठी को जमींदोज कर दिया गया।

जानें कौन है जुल्फिकार उर्फ तोता और उसके खिलाफ कितने मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड में कसारी मसारी मुहल्ला निवासी अंसार बाबा का बेटा जुल्फिकार उर्फ तोता धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह पिछले तीन साल से जेल में बंद हैं। उसके खिलाफ धूमनगंज, कर्नलगंज, कैंट, खुल्दाबाद और करेली थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, रंगदारी, गुंडा, गैंगस्टर के मुकदमे कायम हैं। जानकारों का कहना है कि पूर्व सांसद अतीक के इशारे पर तोता ने कई लोगों की हत्या कर चुका है। कैंट थाना क्षेत्र के बेली में हुए चर्चित डबल मर्डर मामले में भी तोता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। खुल्दाबाद के बेनीगंज में पुलिस की मुखबिरी करने वाले रवि पासी को जेल से धमकी देने व हत्या में भी शातिर अपराधी का नाम सामने आया था। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। अतीक गैंग से जुड़े बदमाशों और दूसरे अपराधियों की संपत्ति के बारे में जानकारी की जा रही है ताकि उनके अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया जा सके। मकसद यही कि भविष्य में कोई भी माफिया, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर और बदमाश अपराध के जरिए संपत्ति नहीं बना सके।

Exit mobile version