News Room Post

Yogi Adityanath On Atrocities Against Hindus In Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर योगी आदित्यनाथ बोले, याद रखना जो हो रहा है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए इस मामले में विपक्षी पार्टियों की चुप्पी पर निशाना साधा। श्रीराम नगरी अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा जिन लोगों को दुनिया के अंदर होने वाले अत्याचार में भी वोटबैंक दिखाई देता हो वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं। योगी बोले, याद रखना जो बांग्लादेश में हो रहा है। वहां जो हिंदू बचा है उनमें 90 फीसदी दलित समुदाय से है। उन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जो सबके मुंह सिले हुए हैं वो इसलिए सिले हुए हैं क्योंकि उनको पता है कि बांग्लादेश में रहने वाला हिंदू उनका वोटर नहीं होगा।

यूपी सीएम ने कहा कि उसका सौभाग्य है कि वो हिंदू है और हमारा दायित्व है उसकी रक्षा करना। उसकी पीड़ा के साथ खड़े होना हमारा दायित्व है। हमारे लिए एक मानव के नाते मानवता की रक्षा करना, उसके जीवन को बचाने के लिए आवाज उठाना हमारा दायित्व है और हम अपने दायित्व का निर्वहन जीवन भर करेंगे। यह पक्ष और विपक्ष का मुद्दा नहीं, यह मानवता को बचाने का मुद्दा है। योगी ने कहा जो नकारात्मक ताकते हैं, जिनके मन में आपके प्रति सद्भावना नहीं दिखावटीपन है।

जो राम के अस्तित्व को नहीं मानते, जो कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते, जिन लोगों के मन में भारतीयता के प्रति कोई सम्मान का भाव नहीं, जिनके मन में यह भाव नहीं कि दुनिया के किसी कोने में कोई हिंदू प्रताड़ित हो रहा है तो वो आवाज उठा सकें क्यों कि उन्हें लगता है कि अगर वो आवाज उठाएंगे तो कहीं उनका वोट बैंक न खिसक जाए। यूपी सीएम योगी ने कहा कि सम और विषम परिस्थिति में कोई हमें हमारे मूल्यों से हमें डिगा न सकता हो, कोई हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके यही हमारा प्रयास होना चाहिए।

Exit mobile version